बिहटा एयरपोर्ट में हो रही देरी पर शाहनवाज हुसैन ने उठाई आवाज, राज्य सरकार को ठहराया दोषी
Mar 22, 2023, 14:22 PM IST
सैयद शाहनवाज हुसैन ने विधान परिषद में ध्यान आकर्षित कर बिहटा हवाईअड्डे में देरी के लिए राज्य सरकार पर जमीन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया. वहीं शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर पूर्णिया में 15 एकड़ जमीन ही दे दी जाए तो यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही भागलपुर में 18 करोड़ की लागत से केवल चारदीवारी का काम किया जा रहा है. जबकि यहां सिर्फ हेलीकॉप्टर ही उतर सकेगा. अगर यहां जमीन उपलब्ध करा दी जाती तो एयरपोर्ट बन जाता. राज्य सरकार को जमीन मुहैया करानी है, जबकि एयरपोर्ट के निर्माण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. लेकिन राज्य सरकार जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है. जिससे राज्य में विकास कार्य बाधित हो रहे हैं.