भागलपुर पहुंचे शाहनवाज हुसैन सरकार पर भड़के, कहा- `भाजपा कोई मूली गाजर नहीं, देश की सबसे बड़ी पार्टी`

Apr 10, 2023, 17:33 PM IST

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन दो दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे. उन्होंने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर निशाना साधा. बीते दिनों बिहार में फैली हिंसा पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि यह सरकार की पूरी तरह से नाकामी है. अगर सरकार सक्रिय होती तो हिंसा नहीं भड़कती. अगर बिहार सरकार प्रधानमंत्री के रास्ते सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलती तो ऐसी स्थिति नहीं आती. उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जब आप बीजेपी के साथ होते हैं तो अपने आप को सुशासन बाबू कहते हैं और जाने के बाद बीजेपी एक दिन में ही इतनी खराब दिखने लगती है. वहीं विपक्ष के इस बयान पर कि 2024 में बीजेपी को उखाड़ फेंका जाएगा, उन्होंने कहा कि बीजेपी गाजर मूली नहीं, जिसे कोई भी उखाड़ फेंकेगा. पहले हमने बिहार में 39 सीटें जीती थीं, इस बार हम 40 सीटें जीतेंगे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link