`बिहारी हो गए हैं पीएम`, Shahnawaz Hussain ने की PM Modi की तारीफ, महागठबंधन पर बोला हमला
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारी हो गए हैं. वह बिहार से प्रेम करते है और बिहारी भी उनसे बहुत प्रेम करते हैं. इसलिए वह बार-बार बिहार आ रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करने दीजिए. जो पिछले बार जीरो पर आउट हो गये थे. इस बार भी जीरो पर ही आउट होंगे और उन्होंने यह भी कहा कि इस बार फिर देश के लोगों ने ठान लिया है कि तीसरी बार भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाना. देखें वीडियो..