वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को शाहनवाज हुसैन का समर्थन, कांग्रेस पर किया तीखा हमला

सौरभ झा Thu, 08 Aug 2024-9:33 pm,

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का समर्थन करते हुए इसे सही कदम बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वक्फ बोर्ड के हित में जरूरी संशोधन कर रही है और वक्फ के नाम पर होने वाली लूट को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेताओं मणि शंकर अय्यर और सलमान खुर्शीद के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत की तुलना बांग्लादेश से करना गलत है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा, "भारत की लोकतांत्रिक परंपरा मजबूत है, और यहां सभी धर्मों के लोग एकजुट होकर रहते हैं. कांग्रेस के ये नेता अल्पसंख्यकों को डराने का प्रयास कर रहे हैं." शाहनवाज हुसैन ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के अपमान को लेकर भी विपक्ष की आलोचना की.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link