Bihar Politics: MLC चुनाव के लिए CPI (ML) का बड़ा ऐलान, Shashi Yadav होंगी बिहार विधान परिषद की उम्मीदवार
Bihar Politics: भाकपा माले की ओर से शशि यादव बिहार विधान परिषद की उम्मीदवार होंगी. एमएलसी उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने कहा- 'बिहार में जो महिला आंदोलन चल रहा है, महिला प्रश्नों के साथ-साथ स्कीम वर्कर के जो-जो सवाल हैं. उनके लिए मजबूती से हम लोग लड़ रहे हैं. उनके मुद्दे उठा रहे हैं, देश स्तर पर इन सवालों को उठाया जाएगा. निश्चित तौर पर पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर खड़ा उतरूंगी'. देखें वीडियो.