Shatrughan Sinha पहुंचे पटना, कहा- `तेजस्वी क्यों नहीं बन सकते मुख्यमंत्री`
Feb 23, 2023, 00:22 AM IST
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कोलकाता से पटना पहुंचे, इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा पहले से ही लग रहा था लोगो को अरविंद केजरीवाल की जीत मेयर चुनाव में होगी, इतनी ज्यादा सीटें लेकर आए तमाम लोगों के गतिरोध पहुंचाने के बावजूद. अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी बहुत दमखम के साथ सामने आई, हम सब की यही अपेक्षा थी. तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा जब प्रधानमंत्री हमारे दोस्त नरेंद्र मोदी जी को सक्षम माना जाता है, तो ऐसी क्या कमी है तेजस्वी में. अगर हमें लोगों का साथ मिले सहयोग मिले हमारे पास संख्या बल हो तो मैं तो शुरु से कहता आ रहा हूं कोई भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है.