Shatrughan Sinha On Budget: `बिहार को जो मिला वो...`, बजट पर बोले शत्रुघन सिन्हा, देखें वीडियो
Shatrughan Sinha On Budget: केंद्रीय बजट 2024-25 पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- 'कैंसर की दवा या अन्य जीवन रक्षक दवाओं पर जो राहत दी गई है, वह प्रशंसनीय है. बिहार को जो दिया है, एक निवासी के तौर पर अच्छा लगा, बिहार को इसकी आवश्यकता थी. इसकी मांग भी थी'. देखें वीडियो.