Shehnaaz Gill को किसने बनाया दीवाना, लाल सूट में क्यूट लग रही एक्ट्रेस, रील वीडियो पर फैंस ने लुटाया प्यार
Dec 21, 2022, 23:55 PM IST
ग्लैमरस लाल रंग के आउटफिट में सजी शहनाज का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस ने पोस्ट पर दिल लूटा रहे हैं, यह कहते हुए कि वह 'खूबसूरत' दिख रही हैं और पंजाबी लुक उन्हें पूरी तरह से सूट करता है.