Shehnaaz Gill Video : गुरु रंधावा ने पहले तो शहनाज गिल को बाहों में समेटा, फिर किया कुछ ऐसा कि भड़क गई एक्ट्रेस
Jan 05, 2023, 19:22 PM IST
Shehnaaz Gill Romantic Video With Guru Randhawa : शहनाज ने गुरु रंधावा के साथ मजेदार बीटीएस वीडियो साझा किया जिसमें दोनों को एक साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "कैप्शन खुद लिख लो मुझे नहीं कुछ समाज आ रहा."