Lok Sabha Election 2024 Sheohar Seat: शिवहर लोकसभा सीट पर कभी बोलती थी Anand Mohan की तूती, अब यहां है BJP का कब्जा, 2024 में कैसे हैं समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Sheohar Seat: 90 के दशक में शिवहर लोकसभा सीट काफी चर्चा में रही. यहां से बाहुबली नेता आनंद मोहन लगातार दो बार सांसद बने. उसी दौर में आनंद मोहन का नाम गोपालगंज के डीएम जी कृष्णैया की हत्या में आया और उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. 2024 के चुनाव के पहले से वह जेल से बाहर आ चुके हैं. उनकी रिहाई के लिए सुशासन बाबू यानी नीतीश कुमार ने नियम तक बदल दिए. इस बार इस सीट पर आनंद मोहन की रिहाई का असर होना तय माना जा रहा है. देखें वीडियो.