Sher Aur Bhainsa Ki Ladai: शेरों ने भैंसे को घेरा, चकमा देकर ऐसे निकला देखकर दंग रह जाएंगे आप
Jun 07, 2023, 17:39 PM IST
Sher Aur Bhainsa Ki Ladai: इंटरनेट पर इन दिनों वाइल्डलाइफ वीडियो काफी ट्रेंड में है. सोशल मीडिया पर भैंस और शेर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. वाइल्ड लाइफ का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें अकेला भैंसा शेरों को मात देते हुए और एक पूरे झुंड के हमले से बचता हुआ देखा जा सकता है. वीडियो मूल रूप से श्री एंटोनी ब्रिट्ज़ द्वारा शूट किया गया था, जो एलिफेंट वॉक रिट्रीट के प्रबंधक हैं.