मीडिया के सामने रो पड़ीं Sherlyn Chopra, कहा Sajid Khan के सर पर सलमान खान सर का हाथ
Oct 29, 2022, 20:00 PM IST
साजिद खान के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा तब से लड़ रही हैं जब से वह सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए बिग बॉस 16 में शामिल हुए थे. अभिनेत्री ने निर्माता साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज किया और इसे महिला आयोग और यहां तक कि सलमान खान को भी भेज दिया. शर्लिन ने साजिद खान को शो से हटाने की मांग की थी. उन्होंने सलमान खान से उनके लिए स्टैंड लेने को भी कहा. शर्लिन ने खुलासा किया था कि साजिद खान ने उनसे एक बार उनके प्राइवेट पार्ट को रेट करने के लिए कहा था. और अब, एक नए वीडियो में, शर्लिन चोपड़ा को मीडिया से बात करते हुए देख सकते हैं. मीडिया के सामने वह टूट गई और दावा किया कि साजिद खान को सलमान खान का साथ मिल रहा है.