जानें कौन है शर्लिन चोपड़ा, जिसने करवाया प्लेबॉय मैगजीन के लिए `बोल्ड फोटोशूट`
Oct 23, 2022, 14:44 PM IST
शर्लिन चोपड़ा का असल नाम मोना चोपड़ा है जिसका जन्म हैदराबाद में हुआ था. बचपन से ही बेहद महत्वकांक्षी होने के कारण उन्होंने अपनी स्कूली पढाई खत्म होते ही आंध्रप्रदेश की ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इतना ही नहीं वह इस प्रतियोगिता की विजेता भी बनी थी. कहा जाता है कि शर्लिन जब किशोर में तब उनकी ओर कोई देखना भी पसंद नहीं करता था. शर्लिन चोपड़ा हिंदी सिनेमा की वो इकलौती अभिनेत्रीं हैं जिसने प्लेबॉय मैगजीन के अपना पूरा बोल्ड फोटोशूट कराया.