Shetkari Samridhi special farmer train: महाराष्ट्र से पटना आएगा प्याज-अंगूर, दरभंगा से मखाना, हाजीपुर से चिनिया केला पहुंचेगा मुंबई

सौरभ झा Thu, 17 Oct 2024-9:16 pm,

Shetkari Samridhi special farmer train: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक और बड़ी पहल की है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को ‘शेतकरी समृद्धि’ किसान स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ किया, जो महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर तक किसानों की उपज को आसानी और कम खर्च में पहुंचाएगी. यह स्पेशल ट्रेन किसानों को उनकी कृषि उपज को बाजार तक जल्दी और सस्ते में पहुंचाने का अवसर देगी. ट्रेन देवलाली से दानापुर तक की 1,515 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसके लिए किसानों से सिर्फ 28 पैसे प्रति किलो का बेहद कम भाड़ा लिया जाएगा. यह ट्रेन महाराष्ट्र के भुसावल, जलगांव और मनमाड़ होते हुए मध्य प्रदेश के सतना, जबलपुर और इटारसी और उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होते हुए बिहार के दानापुर तक पहुंचेगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link