CM Nitish की यात्रा के लिए दुल्हन की तरह सजा बेतिया का शिकारपुर गांव, 23 दिसंबर को पहुंचेंगे सीएम
अगामी 23 दिसंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत बेतिया के मझौलिया प्रखंड के शिकारपुर गांव का दौरा करेंगे. गांव को इस विशेष यात्रा के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया है, ताकि सीएम को यहाँ के विकास कार्यों का पूरा आकलन मिल सके. शिकारपुर गांव प्रगति के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है, यहाँ की चमचमाती सड़कों, मनरेगा पार्क, बिजली सब स्टेशन, नल जल योजना, स्कूल और लाइब्रेरी के साथ एसडीआरएफ ट्रेनिंग सेंटर जैसी सुविधाएँ इसकी प्रगति को दर्शाती हैं. गांव में सरकारी नौकरियों की बहार है और यहां के लोग सुखी-सम्पन्न हैं. एक किसान, श्याम कुमार शर्मा ने बताया कि उनके गांव में आईएएस, डॉक्टर और डीएसपी जैसे अधिकारी हैं और हर घर में नौकरी है. यह गांव बिहार के बदलते हुए चेहरे की एक जीवंत मिसाल बन चुका है.