VIDEO: चहल के साथ शिखर धवन की मस्ती, पत्नी के लिए `कुली` बन गए चहल
Nov 29, 2022, 17:33 PM IST
टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की लेग स्पिन गेंदबाजी को फैन्स खूब पसंद करते हैं साथ ही फैंस युजवेंद्र चहल के दिलचस्प इंस्टाग्राम रील्स को भी खूब प्यार देते हैं. लेकिन इस बार टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन ने एक बेहद फनी रील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. भारत के वनडे कप्तान शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का मजाक उड़ाया. वीडियो में उन्होंने कहा, 'देखिए, मिस्टर चहल आज 'कुली' का काम कर रहे हैं और चार बैग लेकर चल रहे हैं.' अतिरिक्त सामान चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का था. जैसे ही चहल आगे बढ़े, धवन ने धनश्री से पूछा कि उन्हें अतिरिक्त बोझ क्यों उठाना पड़ा, जिस पर उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया कि उनके पैर में दर्द है और चहल को कुछ सामान ले जाने दें.