Shikohabad Railway Station Viral : रेलवे ट्रैक पार कर रही थी महिला, अचानक आ गई ट्रैन
Sep 11, 2022, 19:55 PM IST
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला पटरी पार कर रही थीं, तभी अचानक ट्रेन आ गई. तभी चीफ स्टाफ वेलफेयर इंस्पेक्टर टूण्डला रामस्वरूप मीणा के सूझ-बूझ से महिला की जान बच गयी. कर्मचारी ने पलक झपकते ही महिला को ऊपर खींच लिया। आश्चर्य की बात यह है की अगले ही पल महिला पानी की बोतल के लिए फिर से जीवन खतरे में डाल देती है. गनीमत यह रही की वह फिर से बच जाती है. देखें वीडियो