Shilpi Raghwani Bhojpuri Video: रातभर रेलिंग पर खड़ा होके केकर इंतजार करतआरी शिल्पी राघवानी
सुनील मिश्रा Wed, 04 Dec 2024-7:31 pm,
Shilpi Raghwani Latest Video: भोजपुरी स्टार शिल्पी राघवानी का एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. शिल्पी इस वीडियो में लवंडियाबाज बलमा गाने पर पोज दे रही हैं, जिसमें दिख रहा है कि उनका मूड बहुत आफ है. वीडियो के अंत में नेपथ्य से एक आवाज आ रही है, उसको सुनना भी बहुत इंटरेस्टिंग है.