Shilpi Raghwani Video: शिल्पी राघवानी को किसका प्यार चाहिए?
Shilpi Raghwani Video: शिल्पी राघवानी का एक लेटेस्ट वीडियो आया है, जिसमें वो बॉलीवुड फिल्म इम्तिहान के गाने मुझको तू चाहिए, तेरा प्यार चाहिए गाने पर अपना एक्शन दे रही हैं. वीडियो में शिल्पी राघवानी हमेशा की तरह आकर्षक लग रही हैं और फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.