Shilpi Raghwani Latest Video: शिल्पी राघवानी आखिर किस बेरहम सनम की बात कर रही हैं?
Shilpi Raghwani Latest Video: भोजपुरी सुपर एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी का एक लेटेस्ट वीडियो आया है, जिसमें वो बॉलीवुड सांग 'मेरा जो सनम है, जरा बेरहम है...' पर एक रील बनाती दिख रही हैं. वीडियो में शिल्पी हमेशा की तरह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही हैं. वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.