Shimla landslide video: Krishnanagar में भूस्खलन का भयानक मंजर, कई घर तबाह, आधा दर्जन से ज्यादा लोग लापता
Aug 16, 2023, 17:26 PM IST
House Collapse In Shimla Video: शिमला के कृष्णा नगर में भूस्खलन हुआ, जिसके कारण कई घर ढह गए. मंगलवार को इस इलाके में छह अस्थायी और आठ घर गिरे, और एक बूचड़खाना मलबे में दब गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि एक बड़े पेड़ के गिरने की वजह से भूस्खलन हुआ, और तेज आवाज के साथ घरों का एक समूह ढह गया.