शिवहर सांसद Rama Devi ने Lalu Yadav पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- `सीएम बनने के लिए मेरे पति की हत्या कराई`
Oct 18, 2023, 15:33 PM IST
शिवहर की सांसद रामादेवी का बड़ा बयान आया है. रामदेवी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि मेरे पति को लालू जी ने मुख्यमंत्री बनने के लिए मरवा दिया. इनका जवाब देने के लिए रामादेवी काफी है. जानिए और क्या कहा सांसद रामादेवी ने.