Shiv Sena Crisis : शिंदे-उद्धव की सेना में सियासी संग्राम
Feb 19, 2023, 21:44 PM IST
Maharashtra Politics : चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) गुट को असली शिवसेना ( Shiv Sena Crisis ) मान लिया है...आयोग ने शुक्रवार शाम को शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और तीर-कमान का निशान भी इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी...अब इसको लेकर लड़ाई चरम पर है...शिवसेना के दोनों गुट एक दुसरे के आमने सामने हैं...देखिए पूरी रिपोर्ट...