Shivsena Crisis : सिंबल विवाद पर Uddhav गुट की याचिका पर सुनवाई से SC ने किया इनकार
Feb 20, 2023, 13:11 PM IST
Shiv Sena Crisis: चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde ) गुट को असली शिवसेना ( Shiv Sena Crisis ) मान लिया है...आयोग ने शुक्रवार शाम को शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और तीर-कमान का निशान भी इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी...अब इसको लेकर लड़ाई चरम पर है...शिवसेना के दोनों गुट एक दुसरे के आमने सामने हैं...ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां SC ने उद्धव गुट की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है...देखिए पूरी ख़बर...