West Bengal में Kishanganj के थानेदार शहीद, छापेमारी के दौरान mob lynching
Apr 10, 2021, 21:33 PM IST
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में किशनगंज (Kishanganj News) के एक थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि थानेदार बंगाल में एक वॉन्टेड अपराधी को पकड़ने गए थे लेकिन तभी वहां कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और पीट-पीटकर मार डाला (mob lynching). मामला बंगाल के पंजीपाड़ा थाने के पनतापारा गांव का है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार-शनिवार रात 2 बजे के आसपास की ये घटना है.