हैरान करने वाला Video आया सामने, हैंडपंप से निकलने लगा दूध, जमकर हो रहा है Viral
Nov 26, 2023, 14:14 PM IST
मुरादाबाद की बिलारी तहसील में सरकारी हैंड पंप से निकला सफेद पानी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल हैंडपंप से सफेद पानी की बात क्षेत्र में फैलते ही लोगों का जमावड़ा लग गया. चमत्कार कहकर लोगों में लगी देखने की होड़. आपको बता दें कि कोई इस सफेद पानी को दूध कहने लगा तो कोई दूषित पानी. आप देख सकते है कि वीडियो में लोग अपने अपने बर्तनों और थैलियों में पानी भरते नजर आ रहे हैं.