श्रद्धा मर्डर केस: आफताब ने किए 5 सनसनीखेज खुलासे
Nov 17, 2022, 12:22 PM IST
Shraddha Murder Case : श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली पुलिस की कस्टडी में चौकाने वाले खुलासे किए हैं. आफताब ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने श्रद्धा को मारने के बाद उसके इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया था ताकि उसके जानकारों को आभास रहे की वह जिंदा है. इसके अलावा आफताब ने श्रद्धा को मौत के घाट उतारने के बाद डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर महिलाओं से मुलाकात की हैं. पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया की उसने श्रद्धा को जिस कमरे में मौत के घाट उतारा था वह उसी कमरे में सोता था और शरीर के टुकड़े करने के बाद उसके चेहरे को फ्रिज में रखकर रोज देखता था.