Bhagalpur के पीरपैंती में Shraddha हत्याकांड जैसी वारदात
Dec 06, 2022, 12:36 PM IST
अभी पूरे देश में श्रद्धा हत्याकांड की आग ठंडी भी नहीं पड़ी है कि बिहार से एक ऐसी ही घटना की खबर आ रही है जिसे जिसने भी सुना उसके रौंगटे खड़े हो गए. दरअसल यहां सबके सामने एक महिला की इस बेरहमी से हत्या की गई की इसे अगर आप सुन लेंगे तो आपका कलेजा दहल जाएगा....देखिए पूरी ख़बर !