बिहार के श्रवण कुमार: बूढ़े माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर 105 KM की यात्रा
Jul 19, 2022, 06:55 AM IST
बहँगी में बिठाकर माता-पिता को तीर्थ यात्रा कराने वाले श्रवण कुमार (shravan kumar Story) को पूरा संसार जानता है. इस कलयुग में भी ऐसा ही देखने को मिला है. जहानाबाद (Jehanabad) के चंदन प्रसाद बहंगी पर अपने-माता पिता को बाबा धाम की यात्रा पर लेकर निकले हैं. उनकी पत्नी रीना भी उनका बराबर का साथ दे रही हैं.