`श्रीकृष्ण ने अर्जुन को सिखाया था जिहाद` : कांग्रेस नेता शिवराज पाटिल
Oct 20, 2022, 23:44 PM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जो विवादास्पद हो सकती है. दरअसल, उन्होंने गुरुवार को दिल्ली में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत की. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने भगवद गीता को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर उन पर निशाना साधा जा सकता है. उन्होंने कहा कि -"सिर्फ कुरान में जिहाद का जिक्र नहीं है. तमाम कोशिशों के बाद भी अगर किसी को स्वच्छ विचार समझ में न आए तो शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए. गीता में भी इसका उल्लेख है. महाभारत में श्री कृष्ण जी ने भी अर्जुन को यही पाठ पढ़ाया था. अब आप इसे क्या कहेंगे?"