Shrishti Uttrakhandi Bhojpuri Video: Neelkamal Singh के गाने पर सृष्टि उत्तराखंडी केतना मसकअतारी, वीडियो वायरल
शुभम राज Wed, 04 Dec 2024-2:15 pm,
Shrishti Uttrakhandi Bhojpuri Video: उत्तराखंड की रहने वाली और भोजपुरी सनेमा जगत में नाम कमाने वाली सृष्टि उत्तराखंडी अपने वीडियोज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. इन दिनों भी एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में सृष्टि उत्तराखंडी को नीलमकल सिंह के गाने पर एक्ट करते हुए देखा जा सकता है. देखें वीडियो.