RJD से इस्तीफा देने के बाद श्याम रजक ने व्यक्त की निराशा, कहा -`राजद अपने मूल्यों से भटक गई`
सौरभ झा Thu, 22 Aug 2024-11:15 pm,
पटना: राजद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व नेता श्याम रजक ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिन मूल्यों पर राजद की स्थापना हुई थी, वे अब पीछे छूट गए हैं. अपने राजनीतिक सफर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने जेपी आंदोलन और चंद्रशेखर के साथ राजनीति की शुरुआत की थी. जदयू में शामिल होने की अटकलों पर रजक ने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन उनके लिए अब सभी विकल्प खुले हैं. श्याम रजक ने संन्यास लेने या फिर फुलवारी की जनता के अधूरे काम पूरे करने के बीच का विकल्प चुनने की बात कही, साथ ही दलितों और युवाओं की लड़ाई जारी रखने का संकल्प भी व्यक्त किया.