DIG के सामने बंदूक में गोली नहीं डाल पाया SI, वीडियो हुआ वायरल
Dec 28, 2022, 16:22 PM IST
यूपी में डीआईजी आरके भारद्वाज थानों का निरीक्षण करने गए थे. जिस दौरान डीआईजी आरके भारद्वाज संतकबीरनगर फरीदाबाद कोतवाली पहुंचे थे.डीआईजी ने पुलिसकर्मियों से हथियार लोड करने को कहा.इस दौरान एक एसआई ने डीआईजी के सामने बंदूक की नली में ही गोली डाल दी और फायरिंग करने की कोशिश की. यह देख डीआईजी व अन्य पुलिसकर्मी हंसने लगे.पुलिसकर्मियों की इस हालत को देखते हुए डीआईजी ने सभी को समुचित प्रशिक्षण देने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक,. वे वहां परख रहे थे कि अगर भीड़ अनियंत्रित हो गई तो आंसू गैस के गोले कैसे चलाएंगे या उस पर काबू कैसे पा सकेंगे.