Sidharth Kiara Sangeet Night Video : सामने आया कियारा और सिद्धार्थ की संगीत नाइट का वीडियो, डांस करते दिखे करण जौहर
Mon, 06 Feb 2023-6:44 am,
Sidharth Kiara Sangeet Night Video : बॉलीवुड के लव बर्ड्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हमेशा के लिए अब एक होने जा रहे हैं. कियारा और सिद्धार्थ 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में शादी रचाने वाले हैं. शादी से पहले कियारा और सिद्धार्थ की संगीत नाइट का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में करण जौहर डांस करते दिखे.