हत्या के बाद जश्न मनाते दिखे सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे, सामने आया वीडियो
Jul 05, 2022, 10:33 AM IST
वीडियो में हत्या के आरोपी प्रियवर्त फौजी, अंकित सिरसा, कपिल, सचिन भिवानी और दीपक को कार में हथियारों के साथ देखा जा सकता है. दिल्ली पुलिस ने अंकित के मोबाइल से यह वीडियो बरामद किया है. 18 वर्षीय अंकित सिरसा को दिल्ली के एक बस टर्मिनल से गिरफ्तार किया गया था. हत्याकांड में शामिल शूटरों में सबसे छोटा अंकित सिरसा.