सिद्धू मूसेवाला का नया विवादित गाना जारी, सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर पर आधारित गाना
Jun 24, 2022, 11:44 AM IST
सिंगर सिद्धू मूसेवाला का गाना एसवाईएल रिलीज हो गया है. इस गाने को उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. आधे घंटे में एक लाख से ज्यादा बार देखा गया. इस गाने में मूसेवाला ने सतलुज-यमुना लिंक नहर और जेलों में बंद सिख कैदियों का मुद्दा उठाया था.