अल्कोहल रिलेटेड लिवर डिजीज से हो जाए सावधान, वरना जा सकती है आपकी जान
Aug 26, 2022, 08:36 AM IST
अगर आप शराब के शौकीन है तो अब जरा सावधान जाइए वरना आपको लिवर की समस्या से जूझना पड़ सकता है. अगर आप लगातार शराब का सेवन कर रहे हैं तो वो दिन दूर नहीं जब आपको भी अल्कोहल रिलेटेड लिवर डिजीज हो जाए. आज की इस वीडियो में अल्कोहल रिलेटेड लिवर डिजीज के अर्ली साइन के बारे में बताया गया है.