Sharda Sinha Health Update: शारदा सिन्हा के पैतृक गांव में पसरा सन्नाटा, दुआओं का दौर जारी
Sharda Sinha Health Update: पद्मभूषण से सम्मानित लोक गायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के बीमार होने और वेंटिलेटर पर जाने की खबर के बाद उनके पैतृक गांव राघोपुर प्रखंड के हुलास गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग शारदा सिन्हा के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. हुलास गांव स्थित शारदा सिन्हा के पैतृक गांव में लोग काफी उदास है. जहां पहले खपरैल का घर हुआ करता था जो अब टूट चुका है. पुराने घर की निशानी अब भी मौजूद है. हालांकि अब परिसर में अन्य कई घर बन चुके हैं. चूंकि उनके मायके में एक भाई मात्र घर पर रहते हैं बाकी सभी भाई बाहर ही रहते हैं. देखें वीडियो.