Silkyara Tunnel Rescue: झारखंड के गिरिडीह निवासी श्रमिक विश्वजीत कुमार वर्मा ने सुनाई आपबीती
Nov 29, 2023, 22:54 PM IST
Silkyara Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग से सफलतापूर्वक बचाए गए 41 श्रमिकों में से एक विश्वजीत कुमार वर्मा ने कहा, 'जब मलबा गिरा तो हमें एहसास हुआ कि हम फंस गए हैं. हर कोई हमें बचाने की कोशिश कर रहा था. हर तरह की व्यवस्था की गई. इंतजाम किए गए...ऑक्सीजन के लिए, खाने के लिए...पहले 10-15 घंटे हमें दिक्कत हुई, बाद में पाइप के जरिए खाना उपलब्ध कराया गया...बाद में माइक लगाया गया और परिवार से बात हो रही थी...अब मैं खुश हूं.'