Sima-Sachin Song:फिल्म आने से पहले ही सचिन पर बना ये गाना, सुनकर हो जाएंगे लोटपोट-`लप्पू सा सचिन झींगुर सा लड़का`
Aug 07, 2023, 05:50 AM IST
Sima-Sachin Song: सीमा और सचिन को एक फिल्म ऑफर किया गया था, लेकिन फिल्म आने से पहले ही सीमा और सचिन पर गाना आ गया. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सचिन की एक पडो़सी ने इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के दौरान सचिन और सीमा को लताड़ती हुई आई.