ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई सड़क, कहा- `अब गांव तक पहुंचेगी एंबुलेंस`
Wed, 11 Oct 2023-8:54 pm,
झारखंड सरकार ग्रामीण इलाकों में विकास की कितनी भी बातें कर ले, लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है. सड़क खराब होने के कारण पिछले चार-पांच वर्षों से बानो थाना क्षेत्र के पोंगलोया के बारटोली में एंबुलेंस नहीं जा रही थी. जिससे खासकर बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पिछले दिनों बारटोली में एंबुलेंस के अभाव में एक नवजात शिशु की मौत हो गयी थी. जन प्रतिनिधियों की अपेक्षाओं और सरकार के उदासीन रवैये से तंग आकर बरटोली के ग्रामीणों ने खुद ही श्रमदान कर सड़क मरम्मत का निर्णय लिया और पूरे गांव के छोटे-बड़े, बच्चे-बूढ़े सभी एकजुट हो गये. और अपना श्रम दान कर बरटोली गांव तक पहुंचने के लिए सड़क का निर्माण किया. अब बारटोली में एंबुलेंस के अभाव में किसी की मौत नहीं होगी.