क्या हुआ जब गायक मुकेश को करोड़पति की बेटी से हो गया था प्यार
Aug 27, 2022, 15:22 PM IST
साल 1940 में गीतकार मुकेश प्रेम के माया जाल में पूरी तरह से फंस गए थे. उन्हें एक करोड़पति की बेटी से प्यार हो गया था जिस लड़की के साथ उनका प्यार परवान चढ़ रहा था. उस वक्त वो लड़की महज 18 साल की थी. इसका नाम था सरला त्रिवेदी रायचंद मुकेश का परिवार इन दोनों के रिश्ते के बिल्कुल खिलाफ था.