Parineeti Chopra और Raghav Chadha के संगीत समारोह में गायक Navraj Hans ने बांधा समां, बताई अंदर की कहानी
Sep 24, 2023, 19:00 PM IST
Parineeti Chopra and Raghav Chadha Wedding: उयपुर में आज परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब इस जोड़ी के संगीत में तहलका मचाने वाले गायक ने जश्न के बारे में बात की. कल इस जोड़े के संगीत का भव्य जश्न का आयोजन हुआ था. जिसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी. अब इस जोड़ी के संगीत में चार चांद लगाने वाले सिंगर नवराज हंस ने इस बारे में मीडिया से खुलकर बात की है.