Siwan Live Death Video : मौत का लाइव वीडियो देख थर्रा जाएंगे आप, उड़ जाएंगे होश
Oct 08, 2022, 12:33 PM IST
Siwan Live Death Video : सीवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक युवक की मौत हो गई. दरअसल ये मामला मैरवा के रामपुर बुजुर्ग की है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक अपने हाथों में पटाखा लिया है और स्टंट मार रहा है. तभी अचानक पटाखा उसके हाथ में फट जाता है और वहीं उसकी मौत हो जाती है.