Lok Sabha Election 2024 Siwan Seat: एक समय सीवान लोकसभा सीट पर बोलती थी Mohammad Shahabuddin की तूती, 2024 में कैसे हैं समीकरण?
Lok Sabha Election 2024 Siwan Seat: बिहार की सीवान लोकसभा सीट पर 1996 से 2009 तक मोहम्मद शहाबुद्दीन ने कब्जा जमाए रखा. उसके बाद 2014 में मोदी लहर में यह सीट भाजपा के हिस्से में आई. तो वहीं 2019 में इस सीट को भाजपा-जदयू गठबंधन में जदयू को मिला और जदयू ने यहां जीत दर्ज की. इस सीट पर राजद ने शहाबुद्दीन की पत्नी हीना शहाब को उनके जेल जाने के बाद तीन बार उम्मीदवार बनाया. लेकिन, तीनों ही बार वह हार गईं. देखें वीडियो.