Viral Video:महिला पुलिस ने बीच सड़क पर महिला को लाठी-डंडे से की जमकर पिटाई
Jul 29, 2023, 13:11 PM IST
Pitai Viral Video: सीवान में बीच सड़क पर महिला पुलिस द्वारा एक महिला की पिटाई की तस्वीरें सामने आई है. महिला पुलिस ने सड़क पर डंडे से महिला की सरेआम पिटाई की है. वहीं आरोपी महिला ने भी महिला पुलिस से हाथापाई की है. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और जाम की स्थिति बन गई. ये पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ के समीप की है. बताया जा रहा है कि तलाक को लेकर कोर्ट के आदेश के बाद महिला को पुलिस रिमांड होम लेकर जा रही थी. इस दौरान महिला पुलिस वाहन से उतर गई और रिमांड होम नहीं जाने की जिद करने लगी. जिसके बाद आरोपी महिला और एक महिला पुलिसकर्मी में हाथापाई हो गई.