शिक्षक का अमानवीय चेहरा आया सामने, छोटे-छोटे बच्चों से करा रहे बाथरुम की सफाई
Sun, 04 Dec 2022-1:22 pm,
Viral Video : वायरल हो रही वीडियो बिहार के बांका के सरकारी स्कूल की है. एक तरफ जहां माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल पढ़ाई के लिए भेजते हैं तो वहीं इस स्कूल में उन्हीं छोटे बच्चों से बाथरूम की साफ-सफाई करवाई जा रही है. वायरल वीडियो बांका के अमरपुर स्थित मादाचक स्कूल की है, वहां के हेडमास्टर और शिक्षकों के द्वारा बच्चों से ऐसे काम करवाया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अभिभावक स्कूल पहुंचने शुरु हो गए. शिक्षकों ने अभिभावकों को कहा कि बच्चे ही बाथरुम को खराब करते हैं तो वहीं इसको साफ करेंगे.