Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express से निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी
Jul 11, 2023, 19:44 PM IST
Dibrugarh-Kanyakumari Vivek Express: ओडिशा के बेरहामपुर स्टेशन के पास डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस के एक डिब्बे से ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकलने लगा। बताया जा रहा है कि कोच के पहिए में एक बोरी फंस गई, जिसके बाद कोच से धुआं निकलने लगा. ट्रेन करीब 15-30 मिनट तक रुकी रही. जिसके बाद उसे रवाना किया गया.