Smriti Irani बोलीं- `Modi मंत्र है, मैथड है और मिशन है`
Sep 18, 2022, 21:55 PM IST
Smriti Irani in Patna: केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी पटना पहुंची हुई हैं. यहां उन्होंने PM Narendra Modi पर लिखी किताब का रविवार उद्घाटन किया. कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान भवन में किया गया है. जा रहा है. इसे लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खास उत्साह देखने को मिल. पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए पटना एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. वहां से स्मृति इरानी सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने राजनीति करने के विचारधारा को बदला है. मोदी @20 किताब से लोगों को प्रेरणा मिलती रहेगी....देखिए पूरी ख़बर !