Mid-Day Meal के नाम पर बिहार में परोसा जा रहा है जहर, बच्चों के खाने में निकला सांप और छिपकली
May 31, 2023, 13:47 PM IST
बिहार के नहीं स्कूलों में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बच्चों को खाने में सांप और छिपकली निल रहा है. मिड डे मील के नाम पर बच्चों को जहर परोसा जा रहा है. ये पहली बार नहीं है जब बिहार से कोई ऐसी खबर आई है. इससे पहले भी ऐसी खबरें बिहार से आ चुकी है.